प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना pm kisan के पंजीकरण ( pm kisan nic in registration ) में सरकार द्वारा बड़ा बदलाव ( pm kisan changes ) लाया गया है। किसान अब सीएससी सेंटर जाकर या खुद के मोबाइल फोन से पीएम किसान आवेदन का पंजीकरण pm kisan registration सकते हैं।
1 फरवरी 2019 को भारत के अर्थमंत्री श्री पीयूष गोयल जी द्वारा किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना घोषित की गई। उद्देश्य किसानों को कृषि उपकरण, बीज और खाद खरीदने में आर्थिक सहायता करना है।
किसानों की आय 2022 तक दुगना करने की भारत के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी की मनीषा पूरा करने की कोशिश मैं उठाया गया पहला कदम है।
पीएम किसान योजना में किसानों को हर साल ₹6000 सम्मान निधि के रूप में दिए जाएंगे।
₹6000 तीन किस्त में किसानों को फसल की बुवाई के वक्त बैंक खाते में जमा होंगे।
बुवाई के वक्त नगद मिलने पर किसान आसानी से बीज या खाद की खरीद कर सकता है।
मौसम कि शुरुआत में किसानों के साथ में नकद होने पर उसे साहूकार से ब्याज पर पैसे नहीं लेने होंगे।
हमारे अन्य आर्टिकल अवश्य पढ़े।
pm kisan registration
1 फरवरी 2019 को जब पीएम किसान योजना घोषित हुई तब किसानों के आवेदन पत्र सरकारी कर्मियों द्वारा पंजीकृत किए गए थे।
गांव के पटवारी द्वारा सरकारी अभिलेख जांच कर तथा किसानों से आधार नंबर और बैंक डिटेल्स लेकर पंजीकरण करवाया गया था।
पीएम किसान पंजीकरण प्रक्रिया में कुछ गलतियां हो गई थी। बहुत सारे किसानों का बैंक डिटेल्स और आधार नंबर गलत दर्ज हुए थे।
इसके कारण बहुत लोगों को लाभ मिलने में दिक्कतें हो रही थी।
https://amzn.to/2qc1bng
यह सब बातों को ध्यान में रखते हुए कृषि मंत्रालय भारत सरकार ने पीएम किसान योजना में पंजीकरण अब किसानों को लिए ही खुला कर दिया है।
पहले से ही पंजीकृत किसान अपने बैंक डीटेल्स और आधार नंबर में बदलाव करना चाहते हो तो वह भी कर सकते हैं।
pm kisan new registration कैसे करें
पीएम किसान योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको नजदीकी सीएससी कॉमन सर्विस सेंटर में जाना होगा।
आपके आधार नंबर से ही आप अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर सकते हैं।
पंजीकरण के वक्त ध्यान में रखना होगा आपका आधार आपके बैंक अकाउंट से लिंक हो।
अगर आपके पास कंप्यूटर है या फिर मोबाइल फोन से भी आप नीचे दिए गए लिंक पर का पंजीकरण स्वयं ही कर सकते हैं।
pm kisan website
यह पीएम किसान की वेबसाइट है। इस वेबसाइट पर आप अपना नया पंजीकरण स्वयं कर सकते।
रजिस्ट्रेशन करने के लिए सीधा लिंक यहां पर क्लिक करें
नीचे दिए गए फोटो की तरह आपके सामने एक विंडो ओपन हो जाएगा।
वेबसाइट पर सिर्फ आधार नंबर डालकर ही आप अपना पंजीकरण पूरा कर सकते हैं।
पंजीकरण हो जाने के बाद
आप का रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद आपका आवेदन ऑनलाइन तालुका प्रशासन को भेजा जाएगा।
तालुका प्रशासन तहसील कार्यालय या तहसीलदार उसे वेरिफिकेशन करने के बाद अप्रूवल देंगे।
अगर आपने आवेदन में कुछ डिटेल्स खाली छोड़ दे होंगे तो आपका आवेदन रद्द हो जाएगा।
एक बार आपका आपको अप्रैल दिए जाने के बाद आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना केरला भारती के रूप में साल में तीन बार रुपए 2000 मिलने के हकदार हो जाएंगे।
प्रेम किशन की मिलने वाली किस्त आपके आधार लिंक बैंक खाते में जमा की जाएगी।
याद रखने के कुछ बातें
पीएमकिसान योजना के ऑनलाइन आवेदन करते वक्त नीचे की कुछ बातें याद रखें।
- आपके जमीन के रिकॉर्ड और आधार पर एक जैसे ही नाम हो।
- आपका आधार आपके बैंक खाते से जुड़ा हो।
- आपके आधार और बैंक खाते एक ही नाम से हो।
- आप लोकप्रतिनिधी तथा सरकारी कर्मी या फिर किसी भी कंपनी में आप कम ना करते हो।
Tags
पीएम किसान रजिस्ट्रेशन पीएम किसान योजना रजिस्ट्रेशन पीएम किसान रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन
Pm kisan registration कैसे करें
Big change in PM Kisan scheme, now farmers can register pm kisan nic in registration
pm kisan samman nidhi registration pm kisan new registration pm kisan changes
[miniorange_social_login shape=”square” theme=”default” space=”4″ size=”35″]
dattabuchkul
Mani Kant Sah